IPL 2021: आज होगी राजस्थान के रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर, जानिये किसका पलड़ा रहेगा भारी

IPL 2021: आईपीएल (IPL) 2021 का चौथा मैच आज शाम 7:30 बजे से पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा।

आईपीएल (IPL) 14 का आगाज़ हो चुका है. अबतक खेले गए तीनों मैच काफी रोमांचक साबित हुए हैं. आज आईपीएल (IPL) 14 का चौथा मुकाबला राजस्थान के रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम के 7.30 बजे से खेला जाएगा।

आईपीएल (IPL) 14 सीजन के पहले मैच में दोनों ही टीमों की निगाहें जीत से शुरुवात करने पर होगी। राजस्थान के नए कप्तान संजू सैमसन के लिए यह बड़ा मुकाबला है ऐसे में वो जीत के साथ अपनी कप्तानी की शुरुवात चाहेंगे। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल भी जीत के साथ सीजन की शुरुवात करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें- चेले ऋषभ पंत से पहले ही मैच में मिली धोनी को हार, धोनी ने हार की बताई वजह

किसका पलड़ा होगा भारी?

तो इस बार सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर टिकी होंगी। राजस्थान की टीम आक्रामक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर काफी निर्भर करेगी। जोस बटलर और नव नियुक्त कप्तान सैमसन भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। रॉयल्स की टीम प्रतिभावान यशस्वी जायसवाल और बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकती है तो वही पंजाब की टीम से पारी का आगाज राहुल और मयंक करेंगे।

जबकि राजस्थान के सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे। ये चारों अगर लय में खेलते हैं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी वानखेड़े की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक होगा।

रॉयल्स के पास ऑलराउंडर शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में और भी विकल्प मौजूद हैं। गोपाल, तेवतिया और पराग लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि रॉयल्स की टीम दो लेग स्पिनर के साथ उतरती है या नहीं। चोट के कारण जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई क्रिस मौरिस करेंगे।

दूसरी तरफ पंजाब के पास राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल जैसे आक्रमाक बल्लेबाज हैं। राहुल और अग्रवाल ने 2020 में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और इस बार भी पंजाब के फैंस की उम्मीदे इस जोड़ी से बरकरार रहने की उम्मीद है। पंजाब क पास भी डेविड मलान, एम शाहरुख खान निकोलस पूरण जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं। शाहरुख को दीपक हुड्डा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह मिल सकती है और वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

पंजाब की तरफ से गेंदबाजी की अगुआई मोहम्मद शमी करेंगे। पंजाब के पास भी शानदार गेंदबाज है हलाकि नज़रे इस पर टीकी होगी की शमी के साथ गेंद संभालने का मौका किसको दिया जएगा।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related Articles

Back to top button