IPL 2021: बचे हुए मैचों को लेकर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, यूएई में जल्द होगा आयोजन ?

IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैचों को लेकर अपडेट आया है. टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मुकाबले अब यूएई में ही खेले जाएंगे. बीसीसीआई की 29 मई को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग में यह फैसला किया गया. इसके तहत भारतीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल को पूरा कराने को मंजूरी दी.

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, वहीं फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई टी20 विश्व कप के बारे में अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी से जुलाई तक की मोहलत मांगेगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में प्रस्तावित है.

इसके तहत सितंबर-अक्टूबर के महीने में बाकी बचे हुए खेले जाएंगे. इससे पहले अप्रैल-मई में आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही किया गया था. मगर खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 मई को इसे सस्पेंड कर दिया गया था.

अगर भारत में हालात नहीं सुधरे तो वर्ल्ड कप भी यूएई में कराया जा सकता है. कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 भी यूएई में ही खेला गया था.

 

 

Related Articles

Back to top button