आईपीएल 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत से उदास हुए ऋषभ पंत, जानिए क्या कुछ कहा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) पहुंच चुका है और दिल्ली कैपिटल्स का इंतजार और बढ़ गया है। दिल्ली कैपिटल्स को अब फाइनल में पहुंचने के लिए एक और क्वॉलिफायर मैच खेलना होगा और उसको जीतना होगा। पहले क्वॉलिफायर में सीएसके ने चार विकेट से जीत दर्ज की।
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत ही ज्यादा निराशाजनक है। हम इस समय किस तरह महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। इस समय हम एक ही चीज कर सकते हैं और वह यह कि अपनी गलतियों को दूर करें और अगले मैच पर ध्यान दें। मुझे लगा था कि टॉम करन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने दुर्भाग्य से रन खर्च डाले।
उन्होंने आगे कहा, ‘पावरप्ले में हमने ज्यादा रन दिए और विकेट नहीं लिए और मुझे लगता है कि यही सबसे बड़ा अंतर साबित हुआ। क्रिकेटर के तौर पर हम अपनी गलती सुधारेंगे, इस मैच की गलतियों से सबक लेंगे, उम्मीद करते हैं कि हम अगला मैच जीतेंगे और फाइनल खेल पाएंगे।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :