IPL 2021: इन विस्फोटक खिलाडियों के साथ रोहित की मुंबई से होगी विराट की बैंगलोर की कड़ी टक्कर
पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खराब प्रदर्शन का अंत करते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया था. हालांकि, एलिमिनेटर मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में आरसीबी टीम ने लगातार चार मुकाबले हारने के बाद भी प्लेऑफ में कदम रखा था.
टीम को इस बार सबसे ज्यादा 5 मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गॉर्डंस में खेलना है. चार मैच अहमदाबाद में और तीन मैच चेन्नई में खेलने हैं. टीम दो मैच मुंबई में भी खेलेगी. कोरोना के कारण इस बार लीग के मुकाबले सिर्फ 6 वेन्यू पर होने हैं. 8 में से कोई भी टीम होम ग्राउंड पर मुकाबला नहीं खेलेगी.
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :