IPL 2021 : RCB की मुश्किलें बढ़ी, कोरोना पॉजिटिव हुआ ये बड़ा खिलाड़ी
आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही हैं, साथ ही साथ कोरोना का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा हैं। आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिकल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनकी टीम के स्टार प्लेयर डेनियल सैम्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सैम्स 3 अप्रैल को टीम के साथ जुड़े थे तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी, हांलकि दूसरे टेस्ट के बाद वो पॉजिटिव पाए गए हैं। 9 अप्रैल को उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना था जोकि अब मुश्किल लग रहा हैं। डेनियल सैम्स को आइसोलेट कर दिया गया है। आरसीबी ने अपने अफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
आईपीएल पर कोरोना का साया जारी
इससे पहले भी कई लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कल खबर आई की वानखेड़े के 2 और सपोर्ट स्टाफ को कोरोना हो गया, इसके अलावा आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम के 14 सदस्य, 2 ग्राउंड्समैन और एक प्लंबर को कोविड पॉजिटिव पाया गया। इससे पहले अक्षर पटेल और नीतिश राणा भी संक्रमति हो चुके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :