IPL 2021: सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद राजस्थान को मिली 4 रन से हार

IPL 2021: 14वें सीजन के चौथे मुक़ाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल को दी 4 रन से मात, संजू ने जमाया सतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में सोमवार को वानखेड़े में खेले गए सीजन के मुक़ाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 4 रनों से हराया दिया। 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन ही बना सकी। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 119 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत की देहलीज़ तक नहीं पंहुचा पाए।

पंजाब की और से अर्शदीप ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और राजस्थान के 3 विकेट झटके और टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढें-लीची खाने से पहले जान लें उसके गजब के फायदे

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने कप्तान लोकेश राहुल (91) और दीपक हूडा (64) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 221 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही बावजूद इसके संजू सैमसन ने जोस बटलर, शिवम दुबे और रियान पराग के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए और अहम साझेदारियां की। हालांकि संजू (119) को छोड़कर कोई दूसरा खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और अंत में राजस्थान की टीम आखिरी गेंद पर चार रनों से मैच हार गई।

संजू सैमसन ने बतौर कप्तान पहले ही मैच शतक जड़ दिया है। यह उनका आईपीएल करियर का तीसरा शतक है। वह डेब्यू कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले श्रेयस अय्यर (93) से आगे निकल गए हैं। यही नहीं संजू पहले ही कप्तानी मैच में शतक लगाने वाले आईपीएल (IPL) के पहले और एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए हैं।

आखरी ओवर में पलटा मैच

आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में गेंदबाजी की. पहली 3 गेंद पर सिर्फ 2 ही रन आए. इसके बाद चौथी गेंद पर सैमसन ने एक जबरदस्त छक्का जड़ा और ओवर की अगली यानि पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना. आखिरी बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. सैमसन ने शॉट तो लगाया, लेकिन सीमा रेखा से कुछ मीटर पहले ही दीपक हुडा के हाथों में सीधे चली गयी। संजू सैमसन की पारी को क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बहुत सराहा और उनसे इसी तरह पुरे आईपीएल में खेलने की उम्मीद जताई।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related Articles

Back to top button