IPL 2021: राहुल और गेल की साझेदारी से पंजाब को मिली टूर्नामेंट की दूसरी जीत।
IPL 2021: शुक्रवार को चेपॉक में खेले गए मुक़ाबले में पंजाब किंग्स ने गत चैंपियन मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया।
आईपीएल (IPL) 2021 के 17वें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से करारी मात देकर सीजन 14 की दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले पंजाब के कप्तान केऎल राहुल ने मुंबई को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया और मुंबई की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 131 रन ही बना पायी।
ये भी पढ़े –कोलकाता नाइटराइडर्स के इस क्रिकेटर ने एमएस धोनी से लिया ऑटोग्राफ, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो
मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ों की अनुकूल पिच पर सधी हुई बल्लेबाज़ी की और 52 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। मुंबई की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं रही टीम के ओपनर बल्लेबाज़ डी कॉक सिर्फ 3 रन बना कर दूसरे ओवर में दीपक हुड्डा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद ईशान किसान 6(17), सूर्यकुमार 33(27), केरोन पोलार्ड 16(12), हार्दिक पंड्या 0(1) और कुणाल पंड्या 3(3) कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया और मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना पायी।
पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए तो वही दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह को 1 – 1 विकेट मिला।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब ने अच्छी शुरुआत की टीम के ओपनर बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल और केऎल राहुल ताबड़तोड़ शॉट्स खेले और पॉवरप्ले में टीम का स्कोर 45 रन पंहुचा दिया। उसके बाद राहुल चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मयंक 25(20) ने अपना विकेट गवाया और मुंबई को पहली सफलता मिली। जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल जिन्होंने अपने अंदाज के विपरीत खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
पंजाब के लिए टीम के कप्तान केऎल राहुल ने सर्वाधिक 60 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और पारी के 17.4 ओवर में बोल्ट की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत के स्कोर तक पंहुचा दिया।
इस जीत के बाद पंजाब आईपीएल (IPL) के पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गयी है। ये जीत पंजाब की इस टूर्नामेंट की 2 जीत थी। वही मुंबई की 5 मैचों में ये तीसरी हार।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :