आइपीएल 2021: Points Table में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, टॉप पोजीशन पर कब्ज़ा करेगी ये टीम
पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14 वें सीजन के 26 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 34 रन से हरा दिया। इसी के साथ पंजाब की टीम ने आइपीएल 2021 की अंकतालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। पंजाब की टीम की ये सात मैचों में तीसरी जीत है, जबकि आरसीबी की सात मैचों में ये दूसरी हार थी।
IPL Points Table: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स टॉप पर बरकरार है. दिल्ली की टीम इस जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरे स्थान पर फिसल गई है. मुंबई इंडियंस हार के बावजूद चौथे स्थान पर काबिज है. आरसीबी अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है.
IPL Orange Cap: आईपीएल के 14वें सीजन में ऑरेंज कैप की दौड़ में 231 रनों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन टॉप पर हैं. दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल 176 रनों के साथ हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्होंने अब तक तीन मैचों में 157 रन बनाए हैं.
एक मैच हार भी जाए तो हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, लेकिन दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में यहां से हैदराबाद के लिए मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :