IPL 2021: रोहित के खिलाफ उतरेंगे धोनी, आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुक़ाबला आज
IPL 2021: आईपीएल के दूसरे फेज का पहला मुक़ाबला आज रोहित की मुंबई इंडियंस बना धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुक़ाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल(IPL ) के दूसरे फेज का पहला मुक़ाबला आज यानि 19 सितम्बर से दुबई में खेला जाएगा। रोहित की मुंबई इंडियंस बनाम धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस जो आईपीएल की सबसे सफल टीम है जिसने 5 बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया है तो वही चेन्नई ने भी तीन बार ख़िताब पर अपना नाम लिखवाया है।
भारत में खेले गए आईपीएल(IPL) 2021 के पहले चरण को कोविड-19 के चलते स्थगित करना पड़ा था जिसके बाद आईपीएल को UAE शिफ्ट किया गया और 19 सितम्बर से दूसरे फेज की शुरुआत करने का फैसला किया गया।
चेन्नई के आगे मुंबई का पलड़ा भारी –
आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई के सामने मुंबई का पलड़ा भरी है लेकिन चेन्नई में वो दमखम है की वो मुंबई को मात दे सकती है. अगर रिकार्ड्स की बात करें तो दोनों के बीच आईपीएल(IPL) में अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें से चेन्नई ने 12 और मुंबई ने 19 मैच जीते हैं। तो वहीं पहले चरण में खेले गए मुक़ाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया था। इस मैच के हीरो रहे थे कीरोन पोलार्ड ने जिन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पोलार्ड 34 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे। तो वहीं चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने 72 रन की पारी खेली थी.
यूएई में दोनों टीमें का रिकॉर्ड –
यूएई में दोनों टीमें तीन बार एक दूसरे के सामने आ चुकी हैं। जिसमे चेन्नई ने दो जीते और मुंबई ने एक मैच जीता। 2014 सीजन में दुबई में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। तब चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद 2020 में भी दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई। एक मैच चेन्नई ने और एक मैच मुंबई ने जीता था।
मुंबई में ये हो सकते है बदलाव –
इस मैच में रोहित टीम में दो बदलाव कर सकते हैं। नाथन कूल्टर नाइल या एडम मिल्ने जेम्स नीशम की जगह ले सकते हैं और ईशान किशन धवल कुलकर्णी की जगह ले सकते हैं। इस मैच में रोहित के सामने सबसे बड़ी समस्या हार्दिक पांड्या को लेकर होगी।
हार्दिक ने लंबे समय से मुंबई के लिए गेंदबाजी नहीं की है। उन्होंने 2020 सीज़न और 2021 सीज़न के शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं की। हालांकि जुलाई में श्रीलंका दौरे पर उन्होंने गेंदबाजी तो की, लेकिन उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ नहीं रहा। उन्होंने तीन वनडे में दो और टी20 में एक विकेट लिया।
चेन्नई में हो सकते है ये बदलाव –
चेन्नई की बात करें तो कप्तान धोनी के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस का फिट होना होगा। वह हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग के तीन मैचों में चोट के कारण नहीं खेले थे।
हालांकि टीम प्रबंधन ने कहा है कि वे चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। देखना होगा कि धोनी उन्हें खिलाने का रिस्क लेते हैं या नहीं। अगर वे नहीं खेलते हैं तो रॉबिन उथप्पा को ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है।
ये हो सकती है दोनों टीमों की अंतिम 11 –
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, सैम करन , शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
ये भी पढ़ें- खुद छोड़ी कप्तानी या बीसीसीआई ने किया विराट को मजबूर, जाने पूरी कहानी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :