चेले ऋषभ पंत से पहले ही मैच में मिली धोनी को हार, धोनी ने हार की बताई वजह

IPL 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैप्टिकल्स ने 3 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से दी मात, शिखर धवन ने बनाये 85 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया । ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली पूरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम एक कदम आगे नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने सुरेश रैना (54) और सैम करन की 15 गेंदों में खेली गई 34 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 188 रनों का मजबूत टोटल खड़ा किया।

ये भी पढ़ें- अंशु मलिक और सोनम मलिक को मिला ओलिंपिक का टिकट, साक्षी मालिक को झटका

हालांकि, पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) की सलामी जोड़ी ने चेन्नई की गेंदबाजी से खिलवाड़ करते हुए इस 189 रनों के लक्ष्य को 18.4 में ही हासिल कर लिया। हार के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टीम के गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

आईपीएल (IPL) 2021 के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, ‘ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे । बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया और टीम को 188 तक पहुंचाया। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और अगर बल्लेबाज आपको फील्ड के ऊपर से शॉट्स लगा रहे हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डाली । उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

चेन्नई की गेंदबाजी अटैक इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों के सामने बोना साबित हुआ और टीम के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और दिल्ली ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 18.4 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया।

धोनी हुए चौथी बार 0 पर आउट

CSK टीम की बैटिंग की शुरुआत कुछ खास नहीं रही पॉवरप्ले के ख़त्म होने से पहले ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ आउट हो गए जिसके बाद रैना और मोईन ने मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई और अच्छे शॉट खेले मोईन अली के आउट होने के बाद रायडू ने मैदान संभाला लेकिन कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के बाद वो भी पवेलियन लौट गए।

फिर बल्लेबाज़ी करने उतरे टीम के कप्तान ऍम एस धोनी को अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके आईपीएल (IPL)  कैर्रिएर में ऐसा चौथी बार हुआ है की वो 0 के स्कोर पर आउट हुए हो।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related Articles

Back to top button