कल से शुरू हो रहा है देश का सबसे बड़े त्योहार
दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। शुक्रवार से देश के सबसे बड़े त्योहार 'इंडियन प्रीमियर लीग' की शुरुआत होने वाली है। हर साल की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी।
दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। शुक्रवार से देश के सबसे बड़े त्योहार ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) की शुरुआत होने वाली है। हर साल की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी। पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम 7.30 खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें-रावण ने मरते वक्त लक्ष्मण को बताई थी ये तीन बातें
वहीं टॉस का समय शाम 7 बजे का होगा। तो वहीं बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन टूर्नामेंट को OTT प्लेटफॉर्म और TV पर दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस अभी तक 29 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं।
वहीं जिसमें से 19 बार बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी है। जबकि आरसीबी ने 10 मैच जीते। मैच का समापन यानी फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा वहीं फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :