आईपीएल 2021: वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिला कोरोना का प्रकोप, तीन मैंबर पाए गए पॉजिटिव
आईपीएल 2021 से ठीक पहले कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आईपीएल का पहला मैच तो नौ अप्रैल को चेन्नई में होगा, लेकिन इसके बाद अगले ही दिन यानी दस अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस दिन चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा दोनों टीमों के खिलाड़ी इस वक्त मुंबई में ही हैं. लेकिन मैच से चंद दिन पहले मुंबई में कोरोना भी ज्यादा खतरनाक हो गया है.
मंगलवार को एमसीए के सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘दो और ग्राउंडस्टाफ सदस्य और एक प्लंबर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 10 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों को भी वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।’ सूत्र ने आगे कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में क्लब हाउस हैं और अब टूर्नामेंट खत्म होने तक सभी ग्राउंडस्टाफ उसी में रहेंगे।
मुंबई और महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने रविवार को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने हालांकि आईपीएल टीमों को बायो बबल का कड़ा पालन करते हुए रात 8 बजे के बाद भी प्रैक्टिस करने की अनुमति दे दी। आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :