IPL 2021 ब्रेकिंग : RCB टीम का ये बड़ा खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित,जाने पूरी रिपोर्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को हुआ कोरोना . रविवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पडीक्कल आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी हैं जो कोविड-19 की चपेट में आए हैं। इसके बाद उन्हें टीम से अलग कर क्वारंटीन कर दिया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद पडीक्कल कम से कम 2 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस समय दिल्ली आईपीएल की टीम मुंबई में जबकि आरसीबी की टीम चेन्नई में है। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) आगामी 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेलेगी।
बीते साल आईपीएल 2020 में देवदत्त पडीक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 आईपीएल मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 473 रन बनाए थे। इडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में वह आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। रिपोर्ट आने के बाद इस बात पे बहस छिड़ गयी है की पहले 2 मैचों में विराट कोहली के साथ ओपेनिंग कौन करेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :