IPL 2021: बचे हुए मैच के लिए BCCI ने बनाया ’30 डे वाला प्लान’, यहाँ हो सकता हैं आयोजन
बीसीसीआई की 29 मई को होने वाली स्पेशल एजीएम में IPL 2021 के बचे 31 मैच पर फैसला हो सकता है. बोर्ड आईपीएल 2021 को पूरा करने के लिए विंडो को अंतिम रूप दे सकता है.
भारत की टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे के लिए कूच कर रही है, जहां उसे न्यूजीलैंड से WTC फाइनल और इंग्लैंड से 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. भारत का ये दौरा मिड सितंबर में खत्म होगा, जिसके बाद UAE में IPL 14 के बचे मैचों के आयोजन की तैयारी में है भारतीय क्रिकेट बोर्ड.
BCCI 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच IPL 2021 के बचे मैचों में UAE में कराने पर विचार कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच के 9 दिन का अंतर घटकर 4 दिन का हो जाता है, तो BCCI को 5 दिन एक्स्ट्रा मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल वो कर सकता है.”
इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद बोर्ड सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बाकी बचे मैचों की मेजबानी करना चाहता है. भारत अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 18 जून से करेगा जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :