IPL 2021: इस तारीख से शुरू हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी…
आईपीएल के नए सीजन के लिए अब सभी तैयार हैं. इसी बीच खबर है कि IPL 2021 के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की निलामी हो सकती है.
आईपीएल के नए सीजन के लिए अब सभी तैयार हैं. इसी बीच खबर है कि IPL 2021 के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की निलामी हो सकती है.
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब सभी फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए 28 जनवरी तक का मौका है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने शानदार खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा को CSK के साथ ट्रेड किया है. इसी के साथ अब रॉबिन उथप्पा चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
आपको बता दें कि, रॉबिन उथप्पा की ये छठी टीम होगी जिसके लिए वह मैदान पर खेलेंगे. इससे पहले सात टीमों जिसमें, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी
रॉबिन उथप्पा एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर दो बार ऑरेंज कैप भी हाासिल कर चुके हैं. रॉबिन उथप्पा ने राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा कि, मैंने सच में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने साल का आनंद लिया. इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना काफी अच्छा था. मैं अब अपने आगे के सफर के लिए भी काफी उत्साहित हूं, जो आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू हो रहा है.
रॉबिन उथप्पा आईपीएल में शुरूआत से ही खेल रहे हैं. इस लीग में खेले गए 189 मैचों में उनके नाम 129.99 के स्ट्राइक रेट से 4607 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :