IPL 2021: रोहित शर्मा के बाद अब KKR के कप्तान पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए वजह
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सीएसके ने फाफ डुप्लेसी के नाबाद 95 रन और दीपक चाहर के चार विकेट की मदद से बुधवार की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स पर 18 रन से जीत दर्ज की थी.
आईपीएल के नए नियमों के अनुसार पहली बार स्लो ओवर रेट के लिए टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है। अगर सीजन में दूसरी बार ऐसा होता है तो कप्तान को 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा और बाकी टीम के खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत मैच फीस या 6 लाख, जो भी कम हो।
अगर तीसरी बार एक टीम स्लो ओवर रेट का अपराध करती है तो कप्तान पर 30 लाख रुपये और एक मैच का बैन लगेगा, जबकि प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों को 12 लाख या फिर मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा देना हेगा, जो कम हो।
इस मैच में सीएसके के लिए फाफ डुप्लेसी (नाबाद 95) और रुतुराज गायकवाड़ (62 रन) के अर्धशतकों के बाद दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. दीपक चाहर ने चार ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :