IPL 2020: जब मैदान में क्रिस मौरिस से भिड़े हार्दिक पंड्या, रेफरी ने लगाई दोनों को फटकार

बुधवार को मुंबई इंडियंस ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने प्ले ऑफ के लिए जगह लगभग पक्की कर ली है. लेकिन मैच के आखिरी लम्हों में मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बैंगलोर के खिलाड़ी क्रिस मॉरिस  के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. मैच के बाद रेफरी मनु नायर ने इन दोनों को फटकार लगाई है. साथ ही इन दोनों पर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप लगा है.

मैच के आखिरी दो ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 16 रन चाहिए. 19वें ओवर में आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करने तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस आए है. पहले तीन गेंदों पर मौरिस ने सिर्फ तीन रन दिए. इस ओवर की चौथी गेंद पर पंड्या ने हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए छक्का जड़ दिया. हालांकि अगली ही गेंद पर मॉरिस ने पंड्या को बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करवा दिया.

इसके बाद हार्दिक पैवेलियन लौटने के दौरान मॉरिस से बहस करने लगे. दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों को मैच रेफरी ने फटकार लगाई. क्रिस मॉरिस को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट लेवल वन 2.5 को तोड़ने का दोषी पाए गया. जबकि हार्दिक पंड्या कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने के दोषी थे.

Related Articles

Back to top button