IPL 2020: आज धोनी की CSK से होगा दिनेश की KKR का सामने, लेकिन मैच से पहले आई ये बुरी खबर
आईपीएल टीम में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी घोषित होने के एक महीने से भी कम समय बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज अली खान एक चोट के साथ टूर्नामेंट छोड़ रहे हैं।
यह दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर के लिए एक और बड़ा झटका था क्योंकि अली खान ने चोट के कारण हैरी गुरनी की जगह ली थी, लेकिन अब केकेआर चोटों से हार गया है। कंधे के ऑपरेशन के कारण इंग्लिश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गुरनी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है, खान की चोट का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 20 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं। चेन्नई ने 13, जबकि कोलकाता ने 7 में जीत हासिल की है। आज का यह मैच कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा, जो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चो पर इस सत्र में अभी तक खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए।
कार्तिक अभी तक चार मैचों में 37 रन ही बना सके हैं और उनके कुछ फैसले भी गलत साबित हुए जिससे वह आलोचकों के कोपभाजन बने हुए हैं। वह मॉर्गन और आंद्रे रसेल से पहले खुद बल्लेबाजी के लिए उतरे और बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉम बेंटन की जगह सुनील नरेन से ही पारी की शुरुआत कराते रहे। वहीं, बेंटन की तुलना केविन पीटरसन से की जाती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :