IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज प्लेऑफ में पहुँचने के लिए होगी भिडंत
IPL 2020 का 56वां मैच मंगलवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह में खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें सीजन के लीग राउंड में दोनों टीमों का ये 14वां आखिरी मुकाबला होगा. मुंबई इंडियंस जहां पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना होगा.
एमआई बनाम एसआरएच की लड़ाई में दो खिलाड़ियों की चर्चा जरूरी है। इसमें एक सनराइजर्स के बल्लेबाज मनीष पांडे हैं तो दूसरे मुंबई के याॅर्कर किंग जसप्रीत बुमराह। इन दोनों का जब-जब सामना हुआ, हमेशा जीत पांडे की रही। आईपीएल में बुमराह अभी तक पांडे को एक भी बार आउट नहीं कर पाए। वहीं मनीष ने गेंदबाज के खिलाफ 25 गेंदों में 52 रन बनाए हैं।
टीम के पास सबसे बड़ा हथियार तो राशिद खान हैं जो मध्य ओवरों में विकेट भी निकालते हैं रन भी रोकते हैं. मुंबई के खिलाफ इन सभी को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि मुंबई की बल्लेबाजी फॉर्म में है.
मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है. उनके स्थान पर क्विंटन डि कॉक के साथ पारी की शुरूआत करने वाले ईशान किशन एक तरह से बल्लेबाजी क्रम की अगुआई कर रहे हैं. डि कॉक भी उनका साथ दे रहे हैं. किशन के साथ सूर्यकुमार यादव ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया है. अपने बल्ले से वह लगातार अच्छी अहम पारियां खेल रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :