IPL 2020: पिछली दो पारियों में 74 और 85 रन बनाने वाले सैमसन ने खोला अच्छे प्रदर्शन का राज़
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात रनों की बारिश से इस सीजन के आईपीएल में एक रिकॉर्ड बन गया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतारी गई किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 223/2 रन बनाकर उसे अगले कुछे घंटों में हार का सामना करना पड़ा।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में मैन ऑफ द मैच सैमसन ने कहा, “मैं पिछले साल से ही अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं. मैं बहुत अच्छी मनोदशा में हूं और अपने खेल में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहता हूं. मैंने यह हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैंने खुद से कहा कि मेरे पास इस शानदार खेल में 10 साल हैं और मुझे इन दस सालों में सब कुछ झोंक देना है.”
वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी तूफानी पारी की जमकर तारीफ करते हुए रविवार को पंजाब के खिलाफ दर्ज की गई रिकार्ड जीत को विशेष करार दिया.
किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से दो विकेट पर 223 रन बनाये लेकिन रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड बना दिया. उसकी जीत के नायक सैमसन (85) और तेवतिया (53) रहे. तेवतिया ने शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलटा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :