आईपीएल 2020- मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में मंगलवार 6 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में मंगलवार 6 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस लीग का दूसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को होगा।

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब जीता था वहीं मुंबई की टीम चार बार की चैंपियन है। दोनों टीमें इस सीजन में अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं और ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। मुकाबले से पहले आंकड़ों की नजर से देखते हैं कुल मिलाकर कौन सी टीम किस पर भारी है

अभी तक की बात करें तो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्य के बीच मुकाबला कांटे का रहा है। दोनों टीमों ने कुल 21 मैच खेले हैं और 10-10 जीते हैं। 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में उनका एक मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था।

राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा यहां रोहित की टीम पर भारी नजर आता है। रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ बीते पांच में से चार मैच जीते हैं।

playing 11

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकत/अंकित राजपूत

मुंबई इंडियंस

क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा  (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह

Related Articles

Back to top button