IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का ये 9 साल पुराना रिकॉर्ड
आईपीएल के इस सीजन में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। इस बार तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में सफलता हासिल की। हर बार की तरह इस बार बल्लेबाज उस तरह की आतिशी बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए वो जाने जाते हैं।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज मोर्ने मार्कल ने दिल्ली की ओर से साल 2012 में 26 विकेट झटके थे। इसके साथ ही रबाडा ने लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा। मलिंगा ने आईपीएल 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 28 विकेट हासिल किए थे। रविवार को हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट हासिल करते ही रबाडा ने मलिंगा के यह 9 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इसकी बड़ी वजह यह रही कि टॉप 10 गेंदबाजों में 7 तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खूब छकाया। कैगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह इस सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दोनों के बीच विकेट लेने की प्रतिस्पर्धा बनी हुई है।
रबाडा के पास अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का मौका भी होगा। फाइनल में भी अगर रबाडा इस तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह ड्वेन ब्रावो को पछाड़ आगे निकल सकते हैं। एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 32 विकेट अपने खाते में डाले थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :