IPL 2020 : आज के मैच में प्लेऑफ की रेस होगी और भी रोचक जब आमने होंगे RCB vs SRH
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के प्लेऑफ की रेस रोचक हो गई है। मुंबई इंडिंयस ने तो क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन बाकी तीन स्थान के लिए जंग जारी है और इस रेस में जो भी टीमें शामिल हैं, उनमें विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल हैं। ये दोनों टीमें आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और अपनी पूरी ताकत लगा इस मैच को जीतना चाहेंगी।
लगातार दो हार झेलने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी आज शाम को डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. हालांकि विराट कोहली की टीम के लिए यह काम आसान नहीं होगा, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. पिछले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया है. अभी तक केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब रनों का पीछा करने आई तो पूरी टीम 19.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी दस रन से मैच आरसीबी ने जीत लिया. इस मैच में आरसीबी की ओर से देवदत्त पडि्डकल ने 56 एबी डिविलियर्स ने 51 रनों की शानदार पारी खेली थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :