आईपीएल 2020: मुंबई को टक्कर देने उतरेगी हैदरबाद की पलटन, शारजाह में खेला जाएगा मुकाबला
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 13वे संस्करण में आज 17वा मुकाबला शारजाह में खेला जायेगा।
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 13वे संस्करण में आज 17वा मुकाबला शारजाह में खेला जायेगा। ये मुकाबला मुंबई इंडियन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। अभी तक इस मुकाबले में जितने भी मुकाबले इस ग्राउंड पर खेले गए है सभी मुकाबलों में 200 के ऊपर ही रन बने है फिर चाहे वो पहली पारी हो या दूसरी। आज के मुकाबले में एक बार फिर से सभी दर्शक यही चाहेंगे कि रनो का अम्बार खड़ा हो।
आपको बता दे कि, आज इस साल का दूसरा डबल हैडर मुकाबला खेले जाने वाला है। पहले कल खेला जा चुका है और दूसरा आज खेला जाएगा। जिसमे पहला मुकाबला मुंबई बनाम हैदराबाद और दूसरा मुकाबला चेन्नई बनाम पंजाब के बीच खेला जाएगा।
विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम और आखिरी ओवरों के शानदार गेंदबाजों की मौजूदगी से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी जान पड़ता है. सनराइजर्स की मुश्किलें मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से और बढ़ गई हैं, जिनका आगामी मुकाबलों में खेलना संदिग्ध है.
भुवनेश्वर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को 19वें ओवर की पहली गेंद पर यॉर्कर डालने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके थे और मैच से बाहर हो गए थे।
वहीं इन दोनों की टीमों की बात करें तो दोनों ने आपस में अभी तक कुल सारे संस्करण को मिलकर 14 मुकाबले खेले है जिसमें से दोनों टीमें बराबर 7-7 मुकाबले जीती है।
मुंबई में जहां एक तरफ पूरी टीम बैटिंग फॉर्म में है। कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड सभी ने पिछले सारे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है वही दूसरी तरफ ह्यदेरबाद अपनी ओपनिंग जोड़ी वार्नर- बैर्स्तोव से पूरी उम्मीद लगाएंगी की उनको यह मुकाबला यह दोनों मिलकर जीता सके वही उनके पास न्यूजीलैंड के सबसे एक्सपेरिएंस्ड बल्लेबाज़ केन विलियम्सन का भी साथ है जो नीचे आकर टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचा भी सकते है और अकेले दम पर टीम को जीता भी सकते है।
छोटी बाउंड्री होने की वजह से ये ग्राउंड बोलेरों के लिए हमेशा परेशां का सबब बना है। मुंबई के पास जहां एक तरफ जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दमदार बॉलर है वहीं दूसरी तरफ ह्यदेरबाद के पास राशिद खान, टी नटराजन जैसे सधे हुए गेंदबाज़ है।
टीमें इस प्रकार हैं –
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटोन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :