IPL 2020: इन आठ शराब कंपनियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज
IPL 2020 मैच के दौरान कई विज्ञापन पर आठ शराब ब्रांडों के खिलाफ हुआ केस दर्ज।
IPL 2020 मैच के दौरान कई विज्ञापन पर आठ शराब ब्रांडों के खिलाफ हुआ केस दर्ज। आईपीएल में शराब ब्रांडों का ‘सरोगेट’ विज्ञापन पर भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने व्हिस्की, बीयर और सफेद शराब के आठ ब्रांडों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, यह आठ ब्रांड म्यूजिक सीडी, पैकेज्ड वाटर, नॉन एल्कॉहोलिक ब्रेवरेज के नाम पर अपने उत्पादों का प्रचार कर रहे थे।
ये भी पढ़े-एक लाख ग्रामीण महिलाएं होंगी इस क्षेत्र में सशक्त
मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने केस दर्ज कर सभी शराब कंपनियों से दो दिन के अंदर जवाब मागा है। आपको बता दे कि, देश में साल 1995 से शराब के विज्ञापन पर रोक लगाई गई थी। लेकिन ये कंपनियां शराब ब्रांड के नाम पर अन्य उत्पादों को बेचती है। वहीं इस तरह के सारे विज्ञापन को सरोगेट एडवरटाइजिंग कहा जाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :