IPL 2020: धोनी को पीछे छोड़ विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

आईपीएल  के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 विकेट से शिकस्त दी है. शारजाह के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबजा करने हुए बैंगलोर ने 171 रन बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.

दरअसल, पंजाब के खिलाफ 10 रन बनाते ही कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

धोनी के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान 4275 रन हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आइपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर का नाम है. गंभीर ने बतौर कप्तान 3518 रन बनाए हैं.इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के निकले. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी की.

Related Articles

Back to top button