IPL 2020: 52 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी को मिली ऑरेंज कैप

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में 52 मैचों की समाप्ति के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है।  बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। टूर्नामेंट में अब उनके 23 विकेट हो गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में राहुल ने 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया. चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया हालांकि चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसी संभावना है कि केएल राहुल ही इस सीजन में ऑरेंज कैप अपने पास रखने में कामयाब हों, क्योंकि इस रेस में बाकी बल्लेबाज उनसे काफी पीछे हैं.

राहुल के बाद दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन का नंबर है जिनके नाम 13 मैचों में 471 रन हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस हैं जिन्होंने 13 मैचों में 449 रन बनाए हैं.आईपीएल का लीग चरण खत्म होने वाला है. इसमें सिर्फ दो मैच बचे हैं और इन्हीं दो मैचों से प्लेऑफ की तीन खाली जगहों का फैसला होगा.

Related Articles

Back to top button