आईपीएल 2020: KXIP से हारने के बाद DC के इस खिलाड़ी को मिलेगा ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड
आईपीएल सीजन 13 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 106 रनों की पारी खेली। दिल्ली के हारने के बाद शिखर का शतक बेकार गया और इस बात की उम्मीद कम ही लोगों ने की होगी कि शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिलेगा।
मास्टर ब्लास्टर सचिन ने ट्वीट किया, ‘कुछ बेहद जबर्दस्त शॉट्स निकोलस पूरन के बल्ले से. वह गेंद को सफाई से हिट करने वाले खिलाड़ी हैं. उनका स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे जेपी डुमिनी की याद दिलाता है.’ बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
आईपीएल के इस सत्र में निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने 10 मैचों में करीब 37 की औसत से 295 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 183.22 का है. पूरन ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 22 छक्के जड़े है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :