IPL 14: धमाकेदार शतक के बाद चमकी इस बल्लेबाज की किस्मत, सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर हमेशा ही किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय देते रहते हैं. एक बार फिर सुनील गावस्कर सुर्खियों मे हैं. गावस्कर ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई आश्चर्य नहीं होगा, यदि वो जल्द ही भारत के लिए किसी फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे। क्योंकि उनके पास वो क्लास है और क्षमता है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में उन्होंने काफी रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने बड़े शतक बनाए हैं। 50 ओवर के क्रिकेट में वो काफी रन बनाते हैं और शतक लगाते हैं। घरेलू क्रिकेट में टी20 में उन्होंने काफी रन बनाए हैं। इसलिए अगर वो जल्द ही भारतीय टीम में आते हैं तो वो बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं होंगे।
“कर्नाटक की तरफ से हमेशा ही शानदार बल्लेबाज आते रहे हैं। गुंडप्पा विश्वनाथ, राहुल द्रविड़ और अब केएल राहुल। अगर जो केएल राहुल जो जानते हैं तो वो कुछ ऐसे स्टार हैं जिन्हें अपने आप ज्यादा से ज्यादा भरोसा रखने की जरुरत है।
कल खेले गए मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया जिसे बैंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कभी कभी आपको यह लगेगा कि वह खुदपर भरोसा नहीं करते, वह बहुत ही ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मयंक अग्रवाल और करुण नायर भी हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक बनाया। कर्नाटक के पास बहुत ही शानदार बल्लेबाजी क्रम है।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :