आईपीएल 13: दो साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे ये खिलाड़ी, देखें पूरा शेड्यूल
2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हर बार लीग में विरोधी टीमों को कड़ी चुनौती पेश करती रही है। इस बार भी इस टीम ने अपनी ताकत और मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। नए सीजन के लिए गुरुवार को हुए ऑक्शन में सनराइजर्स ने पूरी तरह चौकन्ना रहकर अपने दल में खिलाड़ियों को जगह दी है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के अभियान की शुरुआत 21 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. लीग स्टेज में सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी मुकाबला शारजाह के मैदान पर 3 नवंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
दो साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम की कमान फिर से डेविड वार्नर के हाथों में देने का फैसला किया है. डेविड वार्नर को 2018 में बॉल टेंपरिंग विवाद की वजह से टीम की कमान गंवानी पड़ी थी. लेकिन पिछले सीजन में वार्नर ने शानदार वापसी करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वार्नर की कप्तानी में टीम ने 2016 का खिताब जीता था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :