IPL 13: ऋषभ पंत की तारीफ में ब्रायन लारा ने कह डाली ये बड़ी बात, बोले “अपने खेल में बहुत…”
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. दिल्ली का टॉप आर्डर इतने जबरदस्त फॉर्म में है कि रिषभ पंत को अब तक ज्यादा बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने हालांकि पंत के प्रदर्शन की तारीफ की है. लारा का मानना है कि पंत ने अपने खेल में बहुत ज्यादा सुधार किया है.
विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा ने टीम इंडिया में धोनी के विकल्पों पर राय दी। लारा के मुताबिक- धोनी का स्थान लेने के लिए ऋषभ पंत सबसे सही विकल्प हैं। लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। जहां तक संजू सैमसन का सवाल है तो उन्हें अच्छे विकेट्स पर बल्लेबाजी करने का हुनर सीखना होगा। लारा ने 131 टेस्ट में 11 हजार 953 रन बनाए हैं। 400 नॉटआउट उनका बेस्ट स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में लारा के नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज हैं।
उन्होंने कहा, “एक बात नोट करने वाली है कि उनकी इच्छा हर गेंद पर लेग साइड में खेलने की होती है. उनके रन बनाने का चार्ट देखेंगे तो यह पता चलता है कि वह ऑन साइड पर खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें पता चला कि यह काम नहीं कर रहा है और इसलिए उन्होंने अपने ऑफ-साइड के खेल को सुधारा.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :