IPL 13 से पहले इरफान पठान ने सभी गेंदबाजों को धोनी से किया सतर्क, कही ये बड़ी बात…
भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बैट्समैन महेंद्र सिंह धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने 15 अगस्त के दिन शाम को 7 बजकर 29 मिनट पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट ले ली। उनके फैन्स को इस बात से काफी दुख पहुंचा।
चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल का खिताब दिला चुके धोनी की नजरें इसमें एक और खिताब जोड़ने पर होंगी। धोनी के आईपीएल में बल्लेबाजी को लेकर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने गेंदबाजों को एक सलाह दी है।
पठान ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, “जब वह (धोनी) आईपीएल में खेलने आएंगे तो मुझे लगता है कि वे सभी गेंदबाज जो संन्यास ले चुके हैं, वे इस बात से खुश होंगे कि उन्हें धोनी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि धोनी अब पूरी लय के साथ उतरेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि जब वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं तो पूरा आनंद लेते हैं. CSK के साथ एक बल्लेबाज़ के रूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलकर आता है. लेकिन इस आईपीएल में, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं, सभी गेंदबाजों को सतर्क रहना होगा. 39 साल के धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :