IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने करवाया अपना कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट देख सबके उड़े होश
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का कोराेना टेस्ट निगेटिव आया है। उनका सैंपल बुधवार को कोविड टेस्ट के लिए लिया गया था। गुरुनानक अस्पताल की मेडिकल टीम ने उनके आवास पहुंचकर जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूएई में होने वाले आइपीएल मैच से पहले सीएसके का चेन्नई में एक ट्रेनिंग कैंप है।गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल का 13वां सीज़न 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. पहले ये लीग 29 मार्च से खेली जानी थी, लेकिन महामारी के कारण इसका आयोजन समय पर नहीं हो सका.
कैंप में शामिल होने से पहले धोनी का उनकी टीम के साथी मोनू कुमार सिंह के साथ अनिवार्य टेस्ट किया गया था.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के मुताबिक, खिलाड़ियों का चेन्नई पहुंचने के बाद एक बार और टेस्ट किया जाएगा. पहले आईपीएल-13 का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :