भूमि पूजन कार्यक्रम- सुरक्षा कोड के साथ हाईटेक है निमंत्रण पत्र, ये हैं खूबियां

invitation letter ayodhya:- भूमि पूजन कार्यक्रम- सुरक्षा कोड के साथ हाईटेक है निमंत्रण पत्र, ये हैं खूबियां…

"<yoastmark

invitation letter Bhoomi Poojan ayodhya:-

अयोध्या. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भूमि पूजन के लिए 175 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा है. इसके अलावा 135 विशिष्ट साधु-संतों के अलावा अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. भूमि पूजन के लिए जो निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है वह सुरक्षा कोड के साथ हाईटेक भी है.

आमंत्रण पत्र ही प्रवेश पास है…

राम जन्‍मभूमि तीर्थ ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में कुल 175 आमंत्रित अतिथि ही शामिल होंगे.

135 विशिष्ट साधु-संतों के अ

लावा अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने बताया कि आमंत्रण पत्र ही प्रवेश पास है.

इस पर सुरक्षा के लिए बार कोड लगाया गया है, जो एक बार ही उपयोग में आएगा.

आमंत्रित अतिथि कार्यक्रम में मोबाइल-कैमरा आदि नहीं ले जा सकेंगे

ऐसे में यदि कोई बाहर निकला तो दोबारा प्रवेश नहीं कर पाएगा.

आमंत्रित अतिथि कार्यक्रम में मोबाइल-कैमरा आदि नहीं ले जा सकेंगे.

पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे

पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे, जिसमें मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं.

5 अगस्त को शिलापट का होगा अनावरण

  • 5 अगस्त को शिलापट का होगा अनावरण.
  • डाक टिकट भी होगा जारी.
  • मंच पर महंत नृत्य गोपालदास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहेंगे मौजूद.
  • CM योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख और PM नरेंद्र मोदी मंच पर रहेंगे उपस्थित.
  • 5 अगस्त को अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल बनेंगे यजमान.

Related Articles

Back to top button