अमेठी: फर्जी तरीके से खातों से पैसे उड़ाने वाले 4 अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार
अमेठी: फर्जी तरीके से खातों से पैसे उड़ाने वाले 4 अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार
interstate criminals arrested fraud: पुलिस ने फर्जी तरीके से खातों से पैसे उड़ाने वाले 4 अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
- गिरफ्तार हुए अपराधियों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसमें चार अभियुक्त मौजूद थे
- उनके पास से 13 अदद एटीएम कार्ड, 1अदद लैपटॉप, 1 अदद एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन
- (तथा फर्जी तरीके से निकाले गए 94 हजार रुपए नगद बरामद किया।
- जबकि इनके तीन अन्य साथी जो लालगंज तहसील जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं फरार है
- अमेठी पुलिस इनकी तलाश कर रही है और शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी।
interstate criminals arrested fraud
- साइबर सेल की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से की गई पूछताछ
- पता चला कि उनकी टीम सर्वप्रथम भीड़भाड़ वाले एटीएम को चिन्हित करती थी।
- एटीएम कार्ड का प्रयोग करने में अक्षम व्यक्तियों
- जैसे महिला, बुजुर्ग, अनपढ़ आदमी को अपना शिकार बनाती थे।
- सबसे पहले वह उनके पास खड़े होकर मदद करने के बहाने
- उनका एटीएम कार्ड लेकर बड़ी चालाकी से स्कीमर डिवाइस में लगाकर स्कैन कर लेते हैं
- उसी समय दूसरे साथी उस अन्य व्यक्ति द्वारा
- एटीएम का प्रयोग करते समय उपयोग में लाए गए
- पिनकोड को देखकर याद कर लेता था।
4 interstate criminals arrested.
- इसके बाद उनके द्वारा अनभिज्ञ व्यक्ति को एटीएम कार्ड वापस कर वह लोग चले जाते थे ।
- उसके अन्य साथी कहीं आस-पास चार पहिया वाहन लेकर मौजूद रहते थे
- जिसमें एटीएम क्लोनिंग करने के तमाम उपकरण साथ में मौजूद रहते थे।
- एटीएम कार्ड के डाटा को एटीएम राइटिंग मशीन की सहायता से
- पुराने व चोरी किए गए एटीएम में लैपटॉप की सहायता से प्रयोग कर पूर्ण कर लिया जाता था ।
- इस प्रकार यह गैंग सीधे साधे और भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाती थी ।
- पकड़े गए 4 अभियुक्तों में से एक अभियुक्त का नाम लव कुमार है
- वहीं पर दूसरा व्यक्ति आकाश तिवारी जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है
- तथा तीसरा अभियुक्त धनंजय कुमार माली बिहार प्रांत का रहने वाला है ।
- चौथा धर्मेंद्र माली ग्राम हलवा नरहर थाना शायद राजा जनपद चंदौली का रहने वाला है।
- इन लोगों से पूछताछ में इनके 3 अन्य फरार साथी के भी नाम प्रकाश में आए हैं ।
- जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं
- फिलहाल पुलिस इन तीनों की भी तलाश कर रही है
#interstate #criminals #arrested #fraud
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :