लखनऊ : एक्साइटेल की मेगा ब्रॉडबैंड पागलपंती सेल

इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एक्साइटेल ने इस त्यौहारी सीजन में ब्रॉडबैंड पर सेल की घोषणा की है। एक्साइटेल ब्रॉडबैंड के नए प्लान से देश के 12 शहरों में यूजर्स को 100 एमबीपीएस, 200 एमबीपीएस और 300 एमबीपीएस की स्पीड पर हाई स्पीड इंटरनेट की आकर्षक मूल्यों पर पेशकश की गई है।

लखनऊ। इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एक्साइटेल ने इस त्यौहारी सीजन में ब्रॉडबैंड पर सेल की घोषणा की है। एक्साइटेल ब्रॉडबैंड के नए प्लान से देश के 12 शहरों में यूजर्स को 100 एमबीपीएस, 200 एमबीपीएस और 300 एमबीपीएस की स्पीड पर हाई स्पीड इंटरनेट की आकर्षक मूल्यों पर पेशकश की गई है।

इंस्टॉलशेन नि:शुल्क है

सेल में महज 399 रूपये प्रति माह पर 100 एमबीपीएस और महज 499 रूपये प्रति माह पर 300 एमबीपीएस की पेशकश की गई है। एक्साइटेल का फाइबर (एफटीटीएच) कनेक्शन पूरे महीने समान स्पीड, निर्बाध गति से डाउनलोड और अपलोड की सुविधा उपलब्ध कराता है और इसमें असीमित डेटा मिलता है। साथ ही इंस्टॉलशेन नि:शुल्क है।

ये भी पढ़े – यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें वीडियो

नियम एवं शर्तें डब्लू डब्लू डब्लू डाट एक्साइटेल डाट काम पर जांच

एक्साइटेल के सह-संस्थापक और सीईओ विवेक रैना के अनुसार, हमारे सारे प्लान बिना किसी एफयूपी या डेटा उपयोग पर किसी तरह की पाबंदी के सही मायने में असीमित हैं। नियम एवं शर्तें डब्लू डब्लू डब्लू डाट एक्साइटेल डाट काम पर जांच लें।

ये प्लान 399 रूपये से शुरू होकर 999 रूपये प्रति माह तक जाते हैं। टैरिफ की नयी दरें स्पीड और अवधि के आधार पर वर्गीकृत की गई हैं। ये प्लान एक महीने, तीन महीने, चार महीने, छह महीने, नौ महीने और 12 महीने के लिए हैं और इनकी वैधता 30 दिनों से लेकर 365 दिनों की अवधि की है। नए प्लान 26 अक्तूबर, 2020 से प्रभावी हैं। इन्हें डब्लू डब्लू डब्लू डाट एक्साइटेल डाट काम पर देखा जा सकता है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button