प्रेस क्लब में आयोजित हुआ कायस्थ संघ का अंतर्राष्ट्रीय स्थापना दिवस व सम्मान समारोह
इस मौके पर दीप प्रज्वलन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजहरीशचंद्र श्रीवास्तव रहे ।
कायस्थ संघ का अंतर्राष्ट्रीय स्थापना दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्वलन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजहरीशचंद्र श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर कायस्थ रूम अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष दिनेश खरे ने सात प्रस्तावों को पढ़ा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
उत्तर प्रदेश के कायस्थों ने कभी पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की मांग नहीं की तो फिर क्यों ओबीसी में शामिल करके कालोम दिया जा रहा है । कायस्थ समाज गौरान्वित है उसे उसका सही सम्मान मिले न कि ओबीसी में शामिल किया जाये। प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी से सर्वे कराकर चित्रगुप्त मंदिरों का जीर्णोद्वार व नवीनीकरण कराया जाये ।
समाज की समस्याओं व उनके निराकरण हेतु अन्य जातियों की भांति उनकी भी एकेडमी बनायी जाये. समाज को उनके पुराने गौरव को फिर से नया कलेवर देने के लिए कायस्थ समाज से जुड़े सभी संगठनों की एक संयुक्त बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी प्रत्येक हजार कायस्थ घरों पर एक पांच सदस्यीय समिति बनायी जायेगी जिसमें सभी संगठनों के लोग शामिल होंगे ।
इसकी रिपोर्ट पर कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई करेगी और सभी समस्याओं का निराकरण करेगी । 2 6- यूपी के 15 जनपदों में कायस्थ समाज की संख्या 5 से 15 फीसद के मध्य है जो किसी भी प्रत्याशी को जिताने में भूमिका निभा सकती है । इस बात का सभी सियासी दलों को ध्यान रखना चाहिए।
सभी दलों से मांग है कि विधानसभा , राज्यसभा , लोकसभा में उनकी संख्याबल के लिहाज से सीटें आरक्षित की जायें । 7.समाज दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा . राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर लखनऊ में एक महारैली आयोजित करेगा । अंतर्राष्ट्रीय ने इस मौके पर विभिन्न वर्गों से जुड़ी शख्सियतों को सम्मानित भी किया ।
अध्यात्म में बलदाऊ श्रीवास्तव , चिकित्सा में डा दीपक श्रीवास्तव , पत्रकारिता में राजेश श्रीवास्तव , समाजसेवा में दिलीप यशवर्धन , मनीष हिंदवी न्यायिक में न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना व आकाशवाणी से जुड़ी मीनू खरे को सम्मानित किया गया । इस मौके पर सुधीर सक्सेना ने अपने विचार रखे । व संस्था के उपाध्यक्ष संजय अस्थाना ने अपने अहम विचार रखे । इस मौके पर सुधीर कुमार सिन्हा समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।
रिपोर्ट- अरूणांक पांडे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :