UP : दरोगा को मुफ्त में नही मिला समान तो व्यपारियो को किया परेशान, अतिक्रमण का दिया हवाला

अतिक्रमण अभियान की आड़ में भलुअनी थाना का एसआई ओमप्रकाश सिंह प्रतिदिन व्यापारियों के साथ दबंगई कर रहा है ।

UP :अतिक्रमण अभियान की आड़ में भलुअनी थाना का एसआई ओमप्रकाश सिंह प्रतिदिन व्यापारियों के साथ दबंगई कर रहा है । रविवार शाम को स्थानीय कस्बे के मेन चौक पर सब्जी विक्रेता मनोज गुप्ता की दुकान के सामने एसआई ने अपनी बाइक खड़ी कर उसकी दुकान को अवरुद्ध कर दिया और दुकान के बगल में सड़क पर फैली गिट्टी को लेकर व्यापारियों से दुर्व्यवहार किया साथ ही सब्जी विक्रेता को अपशब्दों का प्रयोग करते हुये धमकी दिया ।

व्यापारियों से तीखी बहस करते हुये देख लेने की धमकी दी। उक्त एसआई प्रतिदिन सुबह पांच बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक कई बार बाजार में आकर ठेला व पटरी व्यवसायियों के साथ अभद्रता करता है । जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बनियों द्वारा बाजार कब्जाने की बात भी कहता है ।

एक गरीब ठेला दुकानदार को ऑपरेशन कराये हुये कान पर कई बार थप्पड़ मार चुका है साथ ही उस दुकानदार पर शराब बेचने का आरोप लगा रहा है । सड़क से 25 से 30 फुट की दूरी पर फुटपाथ पर दुकान लगाये हुये व्यापारियों को प्रतिदिन एसआई प्रताड़ित करता है जबकि बाजार में सड़क से पांच फुट की दूरी पर तमाम बिजली के खम्भे व दस से पन्द्रह फुट की दूरी पर कई छायादार वृक्ष हैं

जिनके पीछे फुटपाथ पर सभी दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं इसके बावजूद भी एसआई द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है । बरसात का मौसम होने से बारिश आने पर सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ रही है जिससे उनकी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जा रहा है ।

ठेले वाले दुकानदारों का कहना है बाट, तराजू व इलेक्ट्रॉनिक कांटा एसआई द्वारा उठा ले जाया जाता है तथा हम सभी फुटपाथ के दुकानदारों को दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता व विदेश जाकर कमाने को बोला जाता है, साथ ही किसी भी व्यापारी को अपशब्द बोलना एसआई की आदत में शुमार हो चुका है । एसआई द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा प्रस्तावित सड़क निर्माण सम्बन्धी बोर्ड भी उखड़वाकर फेंक दिया गया है एसआई की दबंगई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

Related Articles

Back to top button