फिरोजाबाद : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुई मासूम की मौत
फिरोजाबाद में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की मौत होगी।
फिरोजाबाद में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की मौत होगी। बच्चे की मौत के बाद परिवारीजनों में चीख-पुकार मच गई।वही डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें – किसानों के मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है : सपा प्रमुख अखिलेश यादव
मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के नगला पान सहाय कोटला रोड का है।जहां परिजन अपने बीमार बच्चे को बीती शाम करीब साढ़े सात बजे छैलाछाप डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे।बच्चे की गंभीर हालत को ना समझते हुए थैला छाप डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाकर दवा दे दी।इंजेक्शन लगने और दवा खाने के करीब चार घंटे के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई।जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवारीजनों में कोहराम मच गया।वही डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद करके फरार हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।मगर बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैसे झोलाछाप डॉक्टर पनपते जा रहे हैं और आए दिन बच्चों की मौत का सिलसिला सामने आता रहता है। इस मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा सकती है।
रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :