बिहार : पानी के लिए दर-दर भटक रहे हिरन के साथ हैवानों ने किया ऐसा खौफनाक काम कांप जाएगी रूह

बिहार के गया से रूह कंपा देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैवानियत की तस्वीर सामने आई है। एक बेजुबान प्यास की तड़प लिए जंगल से गांव की ओर आया मासूम हिरण को हैवानों ने कुल्हाड़ी से बेरहमी पूर्वक काटकर धड़ से अलग कर दिया।

बिहार के गया से रूह कंपा देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैवानियत की तस्वीर सामने आई है। एक बेजुबान प्यास की तड़प लिए जंगल से गांव की ओर आया मासूम हिरण को हैवानों ने कुल्हाड़ी से बेरहमी पूर्वक काटकर धड़ से अलग कर दिया।

प्रकृति और कुदरत का खूबसूरत और नायाब तोहफा बेजुबान मासूम हिरण की हत्या कर इंसान की शक्ल में हैवानों ने बेजुबान मासूम हिरण के हाथ पैर और सर रस्सी से बांधा फिर उसके बाद बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा किया और अंत में कुल्हाड़ी से काटकर सर को धड़ से अलग कर दिया।

ये भी पढ़ें – पिता कर रहा था खेत में काम और पास में खेल रहे थे बच्चे अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

इंसानियत को शर्मसार और रूह कंपा देने वाली यह घटना गया जिला के डुमरिया की है। हत्यारों का खुलासा तब हुआ जब मौका ए वारदात पर लाइव हत्या की वीडियो बना रहे किसी युवक ने पूरी घटना की रिकॉर्डिंग वायरल कर दी। इस वायरल वीडियो में कुछ लोग हिरण को ना मारने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग हत्या करने पर आमदा थे। डुमरिया में हिरण को टागी से काटकर मार डाला। एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वन विभाग को मोबाइल फोन के माध्यम से दिया गया

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भोकहा पंचायत अंतर्गत बड़ाकागंसा गांव टोला मोरमा में एक हिरण को टागी से काटकर मार डाला। ग्रामीणों ने हिरन की हत्या की खबर बन विभाग को मोबाइल फोन के माध्यम से दिया गया।वन विभाग ने तुरन्त करवाई करते हुए मोरमा निवासी वेचन भुइया को गिरफ्तार के लिया है।तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटनास्थल से हिरन का सिर बरामद हुआ है.।डुमरिया ओर इमाम गंज के वन अधिकारी

अमरजीत कुमार ,सूरज कुमार, संजना कुमारी ललिता कुमारी डुमरिया वन विभाग में कार्यरत वन उप परिसर पदाधिकारी डुमरिया ने घटनास्थल पर जाकर हिरण का सिर ओर सींग बरामद किया है। हिरण की हत्या की खबर विडियो वायरल होने के बाद गया के वन अधिकारी ने संज्ञान लेकर तुरन्त करवाई करने का आदेश इमाम गंज ओर डुमरिया के वन अधिकारी को करवाई करने का आदेश दिया। हिरण की हत्या के बाद लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है।कुछ लोगो ने हिरन की हत्या का विरोध भी किया था।नहीं मानने पर वन विभाग को सूचना दी गई।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button