कड़कड़ाती धूप में भी महंगाई मुक्त भारत व पैदल मार्च में उमड़ा कांग्रेसियों का जनसैलाब
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय पर 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' के तहत शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया गया।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय पर ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ के तहत शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया गया।
बताते चलें कि डीजल पेट्रोल गैस व अन्य जरूरी वस्तुओं के दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसके खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर महंगाई मुक्त भारत धरना व मार्च का आयोजन किया गया। महंगाई के खिलाफ भारी संख्या में कांग्रेसी जिला कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय पर एकत्रित हुए, उसके बाद जिला कार्यालय से निकलकर प्रदेश व केंद्र सरकार हाय हाय, बढ़ती महंगाई कम करो,जनता पर अत्याचार बंद करो व पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद के नारों के साथ शहर की सड़कों पर निकल पड़े।
तो वही काँग्रेस का पैदल मार्च जिला कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय से पन्त स्टेडियम,तिकोनिया पार्क कलेक्ट्रेट,डाकखाना चौराहे होते हुए नॉरमल चौराहा से लालडिग्गी चौराहे पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है प्रदेश व केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से असफल है।डीजल पेट्रोल रसोई गैस के साथ-साथ घरेलू जरूरी वस्तुओं में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी कर दी जा रही है।रोजमर्रा प्रयोग होने वाली आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि कर दी गई है,अगर महंगाई का यही हाल रहा तो आने वाले समय में आम जनमानस को अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। हम और हमारी कांग्रेस पार्टी हमेशा महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी। के
साथ ही साथ काँग्रेस के इस पैदल मार्च में महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कंचन सिंह,उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक,सिराज भोला,महासचिव लाल पद्माकर सिंह, प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी व रणजीत सिंह सलूजा, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी,राम बहादुर यादव, राधेश्याम पाण्डेय, काशी मिश्र, महासचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला आदि लोग शामिल रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :