INDvsAUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में इतिहास रचने के करीब पहुंची टीम इंडिया, चौथे दिन भी बारिश की वजह से रुका खेल

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम को भारत ने 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 73 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं वॉशिगटन सुंदर ने 80 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

इस तरह भारत को अब जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है।टीम इंडिया अगर इस लक्ष्य को भेदने के कामयाब हुए तो न सिर्फ जीत पक्की होगी बल्कि 1988 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके गढ़ में हराने वाली पहली टीम भी बन जाएगी। इसके साथ ही इतिहास दोहराते हुए टेस्ट सीरीज पर भी 2-1 से उसका कब्जा हो जाएगा।

हालांकि ब्रिस्बेन का आंकड़ा इसमें थोड़ा रोड़ा डाल सकता है। लेकिन रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और टीम इंडिया को इसमें महारथ हांसिल है। दरअसल ब्रिस्बेन में अभी तक सबसे सफल चेज 236 रन ही रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 का टारगेट रखा है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। जबकि नेथन लायन के खाते में एक विकेट आया।

Related Articles

Back to top button