क्वार्टर फाइनल में जापान से हारने के बाद उबेर कप से बाहर हुई भारतीय महिला बैडमिंटन टीम
भारतीय महिला बैडमिंटन टीम उबेर कप से बाहर हो गयी. उसे क्वार्टर फाइनल में जापान ने शिकस्त दी. जबकि पुरूष टीम ने थॉमस कप में अपना ग्रुप चरण का अभियान चीन से हारकर समाप्त किया.
पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय पुरूष टीम अंतिम ग्रुप मैच में मजबूत चीन से 1-4 से पराजित हो गई और ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही, जिससे शुक्रवार को अंतिम आठ में उसका सामना डेनमार्क से होगा.
समीर वर्मा ने तीसरे मैच में लु गुआंग जू के खिलाफ पूरी कोशिश की. लेकिन वह अंत में एक घंटे 23 मिनट तक चले एकल मैच में 21-14 9-21 22-24 से हार गये, जिससे भारत 1-2 से पिछड़ गया. एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युगल जोड़ी भी लियू चेंग और वांग यि ल्यू के खिलाफ 52 मिनट तक चुनौती पेश करने के बाद 24-26 19-21 से हार गयी.
अंत में किरण जार्ज को लि शि फेंग से 43 मिनट तक चले एकल मैच में 15-21 17-21 से शिकस्त मिली ग्रुप मैच में यह भारत की पहली हार थी. भारतीय पुरूष टीम ने नीदरलैंड और ताहिती पर 5-0 से जीत दर्ज कर 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :