कोरोना काल में नई जर्सी के साथ 8 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगी भारतीय टीम

नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी. विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा.

वैसे तो टीम इंडिया में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर केएल राहुल भी मौजूद हैं. लेकिन इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल को टीम प्रबंधन ने 5वें नंबर पर आजमाया था जहां वो काफी सफल रहे. राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के खिलाफ शानदार सैकड़ा भी जड़ा था. आईपीएल में उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.

टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह बना चुके अग्रवाल को युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को ऊपर तरजीह दी जा सकती है. ऑस्ट्रेलियाई पैस अटैक के सामने अग्रवाल का अनुभव काम आ सकता है. इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर मयंक अग्रवाल को ओपिनंग करने का मौका मिला था लेकिन वह मौके को नहीं भुना पाए थे.

Related Articles

Back to top button