IND Vs ENG: टेस्ट मैच के लिए इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, BCCI ने दिए संकेत
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच फरवरी से क्रिकेट सीरीज के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने खिलाड़ियों की घोषणा 19 जनवरी को कर चुकी है. इस टीम में विराट कोहली, आर. अश्विन, हार्दिक पटेल और इशांत शर्मा की वापसी हुई है.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच फरवरी से क्रिकेट सीरीज के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने खिलाड़ियों की घोषणा 19 जनवरी को कर चुकी है. इस टीम (indian team) में विराट कोहली, आर. अश्विन, हार्दिक पटेल और इशांत शर्मा की वापसी हुई है. इसके साथ ही अब जानकारी मिल रही है कि, चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुलदीप यादव को भी जगह मिल सकती है. कुलदीप यादव इससे पहले साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं, आपके लिए यह काफी मुश्किल रहा. आप यहां एक भी मैच नहीं खेल पाए. लेकिन आपका व्यवहार काफी अच्छा था. अब हम भारत जा रहे हैं. आपका समय आएगा. इसलिए कड़ी मेहनत करते रहिए. इसके साथ ही भारतीय (indian team) गेंदबाजी के कोच भरत अरुण ने भी कहा है कि, कुलदीप यादव भारत (indian team) में खेलेंगे. उन्होंने कुलदीप के ऑस्ट्रेलिया में न खेलने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि, कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया में इसलिए नहीं खेल पाए क्योंकि टीम प्रबंधन ने मैदान के हिसाब के खिलाड़ियों को चुनने की रणनीति बनाई थी.
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: इंडिया टीम के 7 हीरो, जिन्होंने ब्रिस्बेन में रचा इतिहास, बनाए ये कमाल के रिकॉर्ड…
आपको बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 5 मैचों की T20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिए भारत (India) दौरे पर आएगी. इस सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से होगी.
चार टेस्ट
पहला टेस्ट : 5-9 फरवरी, चेन्नई
दूसरा टेस्ट : 13-17 फरवरी, चेन्नई
तीसरा टेस्ट : 24-28 फरवरी, अहमदाबाद (डे-नाइट टेस्ट)
चौथा टेस्ट : 4-8 मार्च, अहमदाबाद
पांच टी-20 मैच
पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में
दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में
तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में
चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में
पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में
तीन वनडे मैच
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :