Centurion Test में भारतीय टीम ने हासिल की 1-0 से बढ़त, सौरव गांगुली ने ट्वीट कर दी बधाई
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले एशिया की कोई भी टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) को सेंचुरियन में मात नहीं दे सकी थी हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया.
सौरव गांगुली ने टीम की जीत के बाद साफ कहा कि वो इस जीत से हैरान नहीं हैं. दादा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘टीम इंडिया के लिए शानदार जीत. नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं. इस सीरीज को हराने के लिए एक कठिन टीम होगी.
दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी खाल से खेलना होगा. नए साल का आनंद लें.’ इस सीरीज से पहले सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच कप्तानी को लेकर विवाद हुआ था हालांकि गांगुलू के ट्वीट ने इस विवाद पर विराम का काम कर दिया है. सीरीज से पहले भी गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास रचकर लौटेगी. कोहली ने इस जीत से खुद को एक शानदार कप्तान शामिल किया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :