IND VS ENG: BCCI ने वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की मिली जगह
भारत (India) और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से शुरु हो रही तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय (India) टीम का ऐलान शुक्रवार को हो चुका है.
भारत (India) और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से शुरु हो रही तीन वन-डे सीरीज के लिए भारतीय (India) टीम का ऐलान शुक्रवार को हो चुका है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले सुर्यकुमार यादव को वनडे टीम में जगह मिली है.
वहीं, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया है.
TEAM – Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), Shikhar Dhawan, Shubman Gill, Shreyas, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Rishabh Pant (wk), KL Rahul (wk), Y Chahal, Kuldeep Yadav, Krunal Pandya, W Sundar, T Natarajan, Bhuvneshwar Kumar, Md. Siraj, Prasidh Krishna, Shardul Thakur.
— BCCI (@BCCI) March 19, 2021
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 विकेट लिए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय (India) टीम में शामिल किया गया है. वहीं बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. उन्होंने 5 मैचों 129.33 की औसत से 388 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे.
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी डेब्यू पारी में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल सबको प्रभावित किया. सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए. सुर्यकुमार यादव की इस पारी के बदौलत टीम इंडिया इंग्लैड को 8 रनों से हराने में कामयाब रही. सुर्यकुमार को इस अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. और अब उनको वनडे टीम में भी शामिल कर लिया गया है.
सूर्यकुमार ने जिस आंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की उसकी जमकर चर्चा हो रही है. उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी पारी का आगाज किया, सुर्यकुमार अपनी पहली गेंद खेलते हुए छक्का लगाया, जिसे देखकर विराट कोहली भी दंग रह गए थे.
विराट कोहली ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन खेल दिखाया है, जैसे ईशान किशन ने दिखाया था, कोहली ने कहा दोनों काफी निडर हो कर खेलते हैं.
भारत (India) और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी . तय कार्यक्रम के अनुसार तीन वनडे मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगें.
भारत (India) और इग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 23 मार्च को,दूसरा मैच 26 मार्च और तीसरा मैच 28 मार्च को खेला जाएगा.
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दल ठाकुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :