भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का जोर, नई बुलंदियों पर सेंसेक्स-निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्द ही रिकवरी आ गई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई बुलंदियों को छूने लगे। सेंसेक्स 44,223 तक चढ़ा जो कि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है और निफ्टी भी 12,960 के करीब पहुंचा गया जोकि इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

बुधवार को कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 227.34 प्वाइंट की बढ़त के साथ 44, 180.05 पर बंद हुआ. इस तरह पहली बार सेंसेक्स 44 हजार के पार पर बंद हुआ . निफ्टी 64.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 12,398.25 प्वाइंट पर बंद हुआ. निफ्टी इसका नया रिकार्ड है. दरअसल इकनॉमी को मिले राहत पैकेज और कोरोना की वैक्सीन के मोर्चे पर अच्छी खबरों के बाद निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.

यही वजह है कि एफआईआई ने नवंबर में भारतीय शेयर बाजार में पिछले 13 साल में किसी एक महीने का सबसे बड़ा निवेश किया. इस महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 38 हजार 137 करोड़ का शुद्ध निवेश किया है. एफआईआई ने कुल 1,13,145 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 75,007 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Related Articles

Back to top button