IND vs AUS 1st ODI: मैच के पहले दिन ही इस खिलाडी के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक अवार्ड…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सिडनी में 27 नवंबर को पहले वनडे मैच में जमकर रन लुटाए। चहल ने 10 ओवरों में 89 रन लुटाए। इस दौरान उनके हाथ महज 1 ही शिकार लगा। साथ ही उन्होंने 4 वाइड और 1 नो-बॉल भी फेंकी।
चहल ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 89 रन दिए और मार्कस स्टोइनिस का विकेट अपने नाम किया. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले स्पिनर बन गए हैं. चहल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा.
पिछले साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में अपने 10 ओवर में 88 रन लुटाए थे. इस लिस्ट में चहल के बाद पीयूष चावला का नाम है, जिन्होंने साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 85 रन दिए थे. चहल ने पिछले साल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना विकेट लिए 10 ओवरों में 80 रन लुटाया था.
डेविड-वॉर्नर और आरोन फिंच ने बतौर सलामी बल्लेबाज 27.5 ओवरों में 156 रन की साझेदारी की। ये वनडे इतिहास में किसी टीम के खिलाफ किसी एक जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा बार 150+ की साझेदारी का रिकॉर्ड रहा।
डेविड-वॉर्नर और आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ वनडे में चौथी बार 150+ की साझेदारी की। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 बार ये कारनामा किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :