चीन में फंसे भारतीय नाविक जल्द स्वदेश लौटेंगे : मंडाविया
पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि जहाज में फंसे सभी नाविक चीन से अपने देश के लिए रवाना हो गए है और 14 जनवरी को वे जापान के चिबा पहुंच जाएंगे।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि जहाज में फंसे सभी नाविक चीन से अपने देश के लिए रवाना हो गए है और 14 जनवरी को वे जापान के चिबा पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
उन्होंने बताया कि चिबा पहुंचने के बाद कोविड़-19 प्रोटोकॉल के तहत इन सभी नाविकों को भारत के लिए रवाना किया जाएगा।मंडाविया ने कहा “चीन में फंसे हमारे नाविक एम वी जग आनंद जहाज से भारत आ रहे हैं। जहाज में भारतीय चालक दल के चीन में फंसे सभी 23 सदस्य हैं। नाविक चीन से जापान के चिबा के लिए निकल चुके हैं और 14 जनवरी को वहाँ पहुंचेंगे।”केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए प्रधान नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि यह काम सिर्फ श्री मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही संभव हो सका है। उन्होंने ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी का भी आभार जताया है जो इस काम मे विशेष मदद कर रही है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के कारण यह सभी नाविक कई माह से चीन में फंसे हुए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :